Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics In Hindi 

Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics In Hindi फिल्म शंघाई (Shanghai) के गाने हैं | वैसे तो यह गाना 2012  में आया है | लेकिन आज भी यह गाना बहुत अच्छा लगता है इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh ) और नंदनी श्रीकर (Nandini Srikar ) ने गाया  है | इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) कुमार ( Kumaar) द्वारा दिए गए हैं | आइए अब इस गाने के शानदार लिरिक्स Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics In Hindi पढ़ते हैं -

Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics In Hindi



किसे पुछूँ ? है ऐसा क्यों ?
बेजुबान सा ये जहां है
ख़ुशी के पल, कहाँ ढूढूं ?
बेनिशाँ सा वक़्त भी यहां है


जाने कितने लबों पे गीले हैं
ज़िन्दगी से कई फासले हैं


पसीजते हैं सपने क्यों आँखों में
लकीरें जब छूते इन हाथों से यूँ बेवजह


जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा


जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा


साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया
कोई राह, नज़र में ना आए
धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया
कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साए


यही बार-बार सोचता हूँ तन्हा मैं यहाँ
मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुंआ


जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा


जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा





Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics Song Details

  • Song Title: Jo Bheji Thi Dua
  •  Movie: Shanghai (2012)
  • Singers: Arijit Singh, Nandini Srikar
  • Lyrics: Kumaar
  • Music: Vishal-Shekhar
  • Music label: T-Series

आपको Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics In Hindi  कैसा लगा ? कंमेंट करके ज़रुर बताएं | इसी तरह के गानो की लिरिक्स (Lyrics) पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को ज़रुर विजिट करें | यदि आपको किसी और गाने की लिरिक्स (Lyrics) चाहिए तो हमे कमेंट में ज़रूर बताएं हम उस गाने की लिरिक्स (Lyrics)आपके लिए अवश्य लिखेंगे |