Kalank Nahi Ishq Hai Kajal Piya Lyrics In Hindi

Kalank Nahi Ishq Hai Kajal Piya Lyrics फिल्म कलंक (Kalank) के गाने हैं | वैसे तो यह गाना 2019 में आया है | लेकिन आज भी यह गाना बहुत अच्छा लगता है इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh ) और शिल्पा राव (Shilpa Rao ) ने गाया  है | इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya ) द्वारा दिए गए हैं | आइए अब इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics)  पढ़ते हैं -

Kalank Nahi Ishq Hai Kajal Piya Lyrics


हवाओं में बहेंगे, घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी, मैं तेरा बादल पिया
जो तेरे ना हुए तो, किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी, मैं तेरा पागल पिया


हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना, क्यूँ चाहे रे मिटाना?
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल पिया
पिया, पिया
पिया रे, पिया रे, पिया रे
पिया रे, पिया रे (पिया रे, पिया रे)


दुनिया की नज़रों में ये रोग है
हो जिनको वो जाने, ये जोग है
इकतरफा शायद हो दिल का भरम
दोतरफा है, तो ये संजोग है
लाई रे हमें ज़िन्दगानी की कहानी कैसे मोड़ पे
हुए रे खुद से पराए हम किसी से नैना जोड़ के


हज़ारों में .. काजल पिया
मैं तेरा, हो मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
मुसाफ़िर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
तू जुगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा
हो पिया मैं तेरा, मैं तेरा..




और पढ़े :  Kise Puchu Hai Aisa Kyun Lyrics In Hindi 

                Naina Song Arijit Singh Lyrics In Hindi

Kalank Nahi Ishq Hai Kajal Piya Song Details

  • Song Name : Kalank Title Song
  • Movie : Kalank (2019)
  • Singer : Arijit Singh, Shilpa Rao
  • Music : Pritam
  • Lyrics : Amitabh Bhattacharya
  • Music Label : Zee Music Company


आपको Kalank Nahi Ishq Hai Kajal Piya Song Lyrics  कैसा लगा ? कंमेंट करके ज़रुर बताएं | इसी तरह के गानो की लिरिक्स (Lyrics) पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को ज़रुर विजिट करें | यदि आपको किसी और गाने की लिरिक्स (Lyrics) चाहिए तो हमे कमेंट में ज़रूर बताएं हम उस गाने की लिरिक्स (Lyrics)आपके लिए अवश्य लिखेंगे |