Naina Song Arijit Singh Lyrics In Hindi
Naina Song Arijit Singh Lyrics In Hindi फिल्म दंगल ( Dangal ) के गाने हैं | वैसे तो यह गाना 2016 में आया है | लेकिन आज भी यह गाना बहुत अच्छा लगता है इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh ) ने गाया है | इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya)द्वारा दिए गए हैं | आइए अब इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) पढ़ते हैं -
झूठा जग रैन बसेरा
सांचा दर्द मेरा
मृग-तृष्णा सा मोह पिया
नाता मेरा तेरा
नैना जो सांझ ख्वाब देखते थे
नैना बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ
नैना जो मिलके रात जागते थे
नैना सेहर में पलकें मीचते हैं यूँ
जुदा हुए कदम
जिन्होंने ली थी ये कसम
मिलके चलेंगे हर्दम
अब बांटते हैं ये ग़म
भीगे नैना जो खिडकियों से हांकते थे
नैना घुटन में बंद हो गए है यूँ
सांस हैरान है
मन परेशान है
हो रही सी क्यूँ रुआंसा ये मेरी जान है
क्यूँ निराशा से है
आस हारी हुयी
क्यूँ सवालों का उठा सा
दिल में तूफ़ान है
नैना थे आसमान के सितारे
नैना ग्रहण में आज टूटते हैं यूँ
नैना कभी जो धुप सेंकते थे
नैना ठहर के छाओं ढूंढते हैं यूँ
जुदा हुए कदम
जिन्होंने ली थी ये कसम
मिलके चलेंगे हर्दम
अब बांटते हैं ये ग़म
भीगे नैना जो साँझ ख्वाब देखते थे
नैना बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ
Naina Song Arijit Singh Lyrics In Hindi Details
Movie : Dangal
Singer : Arijit Singh
Lyrics : Amitabh Bhattacharya
Music : Pritam
Music Label : Zee Music Label
आपको Naina Song Arijit Singh Lyrics In Hindi कैसा लगा ? कंमेंट करके ज़रुर बताएं | इसी तरह के गानो की लिरिक्स (Lyrics) पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को ज़रुर विजिट करें | यदि आपको किसी और गाने की लिरिक्स (Lyrics) चाहिए तो हमे कमेंट में ज़रूर बताएं हम उस गाने की लिरिक्स (Lyrics)आपके लिए अवश्य लिखेंगे |
0 टिप्पणियाँ