O Kanha Ab To Murli Ki Song lyrics In Hindi

O Kanha Ab To Murli Ki Song lyrics In Hindi - "O Kanha Ab To Murli Ki" ये एक कृष्णा भजन है | यह भजन रुनझुन (Runjhun) ने गाया है |  O Kanha Ab To Murli Ki भजन के शानदार लिरिक्स (Lyrics) योगेश (Yogesh ) जी के द्वारा दिए दिये गए हैं और यह एक फेमस (Famous ) इंडियन टेलीविज़न शो (Show) में गाया गया है वह फेमस टेलीविज़न शो का नाम  "यह रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)" है | आइए अब इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics)  पढ़ते हैं -

O Kanha Ab To Murli Ki Song lyrics In Hindi

ओ..कान्हा
ओ कान्हा अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान

मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी
मुझको तु पहचान
मधुर सुना दो तान..
ओ कान्हा अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान

जब से तुम संग मैंने अपने
नैना जोड़ लिये हैं
क्या मैया क्या बाबुल
सबसे रिश्ते तोड़ लिए हैं
तेरे मिलन को व्याकुल हैं
ये कबसे मेरे प्राण
मधुर सुना दो तान..

ओ कान्हा अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान

सागर से भी गहरी
मेरे प्रेम की गहराई
लोक लाज कुल की मरियादा
सज कर मैं तो आई
मेरी प्रीती से ओ निर्मोही
अब ना बनो अनजान
मधुर सुना दो तान..

ओ कान्हा अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी
मुझको तुम पहचान
मधुर सुना दो तान..
मधुर सुना दो तान..

मैया रूठी बाबुल रूठा कोहुना सुनत हमारी
तेरी प्रीत के कारन हो गया,सगड़ा जग मेरा बैरी
लकसकी शरण मैंजाऊ दुखिया?
तूही बता भगवान

 ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मेंहूँतेरी प्रेम दीवानी, मुझको तूपहचान.. मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान



O Kanha Ab To Murli Ki Song lyrics Details

Bhajan – O Kanha Ab To Murli Ki
Singer – Runjhun
Lyrics – Yogesh
Music – Navin – Manish
Label – Nova Spiritual India

आपको O Kanha Ab To Murli Ki Song lyrics In Hindi भजन कैसा लगा ? कंमेंट करके ज़रुर बताएं | इसी तरह के भजनो की लिरिक्स (Lyrics) पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को ज़रुर विजिट करें | यदि आपको किसी और भजन की लिरिक्स (Lyrics) चाहिए तो हमे कमेंट में ज़रूर बताएं हम उस भजन की लिरिक्स (Lyrics)आपके लिए अवश्य लिखेंगे |