Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics In Hindi | Jubin Nautiyal
Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics In Hindi एल्बम के गाने हैं | वैसे तो यह गाना 2022 में आया है | लेकिन आज भी यह गाना बहुत अच्छा लगता है इस गाने को जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal ) ने गाया है | इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) रश्मी विराग (Rashmi Virag ) जी द्वारा दिए गए हैं | आइए अब इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) पढ़ते हैं -
वो भी क्या दिन थे यार
तुन्हे देख कर सारी यादे ताज़ा हो गयी
तुम्हारे गले की खनक
और आयत की पायल की छनक
पूरा मोहला गूँज उठा था
दिल लगा भी लिया
इश्क़ भी कर लिया
चांदनी रात में हमने तारे गिने
दिल लगा भी लिया
इश्क़ भी कर लिया
चांदनी रात में हमने तारे गिने
खवाब जैसा कोई
खवाब थी ज़िन्दगी
नींद टूटी तो आया समझ ये हमें
राह जिस पे मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मंज़िल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
खूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के क़ाबिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
हो मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
आज भी महफ़िलो में तेरे और मेरे नाम
पहले की तरह ही मशहूर हैं
मेरी बर्बादियों की वजह में
कहते हैं की तू शामिल नहीं हैं
कतल बाज़ार में हो चूका हूँ
फिर भी तू मेरा कातिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
कभी इस और कभी उस और चले जाते हो
मोहब्बत हमसे बफा गैरों से
ये हुनर कहा से लाते हो
करवट बदल लेता हूँ मैं आज कल
जो कभी मेरे खाबों में तुम चले आते हो
झूठी वफाओं की झूठी कहानी
हैं तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुद भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफाओं की झूठी कहानी
हैं तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो खुद भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़ख़म हैं संभाले
जो तूने दिया थे मुझे
अब धड़काता है सीने में मेरे
हैं वो पत्थर कोई दिल नहीं हैं
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहा
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहा
मर के भी मुझको हासिल नहीं हैं
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics In Hindi Details
- Song: Bewafa Tera Masoom Chehra
- Singers: Jubin Nautiyal
- Lyrics: Rashmi Virag
- Music: Rochak Kohli
- Music Label: T-Series
आपको Bewafa Tera Masoom Chehra Lyrics In Hindi कैसा लगा ? कंमेंट करके ज़रुर बताएं | इसी तरह के गानो की लिरिक्स (Lyrics) पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को ज़रुर विजिट करें | यदि आपको किसी और गाने की लिरिक्स (Lyrics) चाहिए तो हमे कमेंट में ज़रूर बताएं हम उस गाने की लिरिक्स (Lyrics)आपके लिए अवश्य लिखेंगे |
0 टिप्पणियाँ