Zaroori Tha Song Lyrics In Hindi

Zaroori Tha Song Lyrics In Hindi एल्बम बैक 2 लव (Album Back 2 Love ) के गाने हैं | वैसे तो यह गाना 2014 में आया है | लेकिन आज भी यह गाना बहुत अच्छा लगता है इस गाने को राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने गाया  है | इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics) खलील उर रहमान कमर (Khalil Ur Rehman Qamar )द्वारा दिए गए हैं | आइए अब इस गाने के शानदार लिरिक्स (Lyrics)  पढ़ते हैं -

Zaroori Tha Song Lyrics In Hindi



लफ्ज़ कितने ही तेरे पैरों से लिपटे होंगे
तूने जब आख़िरी खत मेरा जलाया होगा
तूने जब फूल किताबों से निकाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगातेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों
तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

बताओ याद है तुमको
वो जब दिल को चुराया था
चुराई चीज़ को तुमने
ख़ुदा का घर बनाया था

वो जब कहते थे
मेरा नाम तुम तस्बीह में पढ़ते हो
मोहब्बत की नमाज़ों को
कज़ा करने से डरते हो
मगर अब याद आता है
वो बातें थी महज़ बातें
कहीं बातों ही बातों में
मुकरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

वही हैं सूरतें अपनी
वही मैं हूँ, वही तुम हो
मगर खोया हुआ हूँ मैं
मगर तुम भी कहीं गुम हो
मोहब्बत में दग़ा की थी
सो काफ़िर थे सो काफ़िर हैं
मिली हैं मंज़िलें फिर भी
मुसाफिर थे मुसाफिर हैं
तेरे दिल के निकाले हम
कहाँ भटके कहाँ पहुंचे
मगर भटके तो याद आया
भटकना भी ज़रूरी था

मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों
तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था



और पढ़े : Tere Bin Nahi Lagda Dil Mera Dholna Lyrics Hindi


Zaroori Tha Song Lyrics In Hindi Details

  • Song Title: Zaroori Tha
  • Album: Back 2 Love (2014)
  • Singer: Rahat Fateh Ali Khan
  • Lyrics: Khalil-Ur-Rehman Qamar
  • Music: Sahir Ali Bagga

आपको  Zaroori Tha Song Lyrics In Hindi कैसा लगा ? कंमेंट करके ज़रुर बताएं | इसी तरह के गानो की लिरिक्स (Lyrics) पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को ज़रुर विजिट करें | यदि आपको किसी और गाने की लिरिक्स (Lyrics) चाहिए तो हमे कमेंट में ज़रूर बताएं हम उस गाने की लिरिक्स (Lyrics)आपके लिए अवश्य लिखेंगे |